वेबसाइट पर लॉगिन कराया और निवेश कर लाभ कमाने का झांसा देकर कर ली 3.57 लाख की ठगी
साइबर बदमाशों ने सुल्तानगंज इलाके की रहने वाली माहीन फातमा से 3.57 लाख रुपये की ठगी कर ली.
पटना. साइबर बदमाशों ने सुल्तानगंज इलाके की रहने वाली माहीन फातमा से 3.57 लाख रुपये की ठगी कर ली. माहीन को पहले निवेश कर प्रोफिट कमाने का झांसा दिया और फिर उन्हें एक वेबसाइट लॉगिन करने को कहा. इसके बाद टेलीग्राम पर लिंक भेज कर पहले 40 हजार भेजने को कहा. माहीन ने 40 हजार रुपया उनके अकाउंट में भेज दिया. इसके बाद धीरे-धीरे कर 3.57 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में माहीन ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है. इसी प्रकार, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले नील कमल कुमार के खाते से साइबर बदमाशों ने 1.30 लाख रुपये की निकासी कर ली. खास बात यह है कि पैसे निकासी का मैसेज तक उन्हें नहीं मिला.चौक इलाके के रहने वाले आलोक शर्मा ने मोबाइल फोन पर आये लिंक को क्लिक किया तो उनका मोबाइल फोन हैक हो गया. साथ ही एक नंबर पर कॉल फॉरवर्ड हो गया. इसी दौरान उनके खाते से साइबर बदमाशों ने 1.76 लाख रुपये की निकासी कर ली. आलोक शर्मा ने भी साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
