Four Lane In Bihar: बिहार के इस जिले में बनेगी फोर लेन सड़क, जल्द फर्राटा भरेंगी गाड़ियां, जानिये क्या मिलेगी सुविधाएं

Four Lane In Bihar: बिहार के भागलपुर जिले में लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है. दरअसल, भागलपुर-अलीगंज बाइपास को फोर लेन बनाया जायेगा. यहां पार्किंग की सुविधा के साथ अन्य सुविधाएं भी लोगों को मिल सकेगी.

By Preeti Dayal | October 12, 2025 10:02 AM

Four Lane In Bihar: बिहार में मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास पर गाड़ियों का आना-जाना शुरू हो गया है. जिसके बाद अब भागलपुर जिले में लोगों की सुविधा के लिये बाइपास को फोर लेन बनाया जायेगा. दरअसल, जिले में विभाग की तरफ से भागलपुर के लोहिया पुल से लेकर अलीगंज बाइपास तक फोर लेन सड़क बनाई जायेगी. जिसके बाद गाड़ियां जल्द ही फर्राटा भर सकेंगी.

जाम की परेशानी की वजह से फोर लेन बनाने का फैसला

जानकारी के मुताबिक, भागलपुर-अलीगंज बाइपास पर हर रोज लोगों को जाम से परेशान होना पड़ता है. स्टेशन से मुजाहिदपुर, गोरहट्टाचौक, अलीगंज लोगों के पहुंचने में हालत खराब हो जाती है. कई छोटी-बड़ी गाड़ियों के यहां आने-जाने के कारण भारी जाम लग जाता है. इन परेशानियों को देखते हुए भागलपुर-अलीगंज बाइपास को फोर लेन बनाने का फैसला लिया गया.

पोल शिफ्टिंग के बाद काम हो सकेगा शुरू

बिजली विभाग की तरफ से इलाके में फिलहाल पोल शिफ्टिंग का काम बचा हुआ है. जैसे ही यह काम पूरा होता है, तो उसके बाद फोर लेन बनाने का काम भी शुरू कर दिया जायेगा. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही काम को निपटा लिया जायेगा.

क्या होगा फोर लेन बनने से फायदा?

फोर लेन बन जाने से लोगों को बड़ा फायदा हो सकेगा. जानकारी के मुताबिक, बाजार तक जाने के लिये कई लोग इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. लोहिया पुल के नीचे भी मार्केट है. जिससे जाम की परेशानी बनी रहती है. हालांकि, बाइपास के फोर लेन बन जाने के बाद समस्या का समाधान हो सकेगा. इतना ही नहीं फोर लेन बन जाने के बाद लोगों को पार्किंग की सुविधा भी मिल सकेगी.

टेंडर भरने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर

भागलपुर-अलीगंज बाइपास को फोर लेन बनाने के लिये टेंडर भरने की अंतिम तारीख 18 अक्टूबर तय की गई है. इसे सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत बनाया जायेगा. इसके निर्माण में करीब 50 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च होने की संभावना है. काम शुरू होने के बाद एक साल में इसे पूरा कर लेने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके बनने से जिले के आस-पास के इलाके में रह रहे लोगों को भी फायदा हो सकेगा.

Also Read: Bihar Train News: बिहार से दिसंबर तक चलेंगी 14 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्ट में कौन-कौन है शामिल