डॉक्टर्स कॉलोनी में दो नाबालिग सहित चार बाइक चोर पकड़ाये

चित्रगुप्त नगर थाने की पुलिस ने डॉक्टर्स कॉलोनी में इंडियन बैंक के समीप बाइक चोरी करने की फिराक में रहे दो नाबालिग सहित चार बाइक चोरों को पकड़ लिया.

By KUMAR PRABHAT | October 22, 2025 12:59 AM

संवाददाता, पटना

चित्रगुप्त नगर थाने की पुलिस ने डॉक्टर्स कॉलोनी में इंडियन बैंक के समीप बाइक चोरी करने की फिराक में रहे दो नाबालिग सहित चार बाइक चोरों को पकड़ लिया. इन लोगों की निशानदेही पर चोरी की एक बाइक, मास्टर चाबी और विभिन्न गाड़ियों की चाबी बरामद की गयी है. पकड़े गये चोरों में नालंदा के हिलसा निवासी मनीष कुमार, चंदन कुमार व दो नाबालिग हैं. ये सभी पटना में बाइक की चोरी करते थे और कम कीमत में नालंदा व अन्य जिलों में बेच देते थे.

पकड़ने के बाद जब इन लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो यह पता चला कि 17 अक्तूबर को मीठापुर इलाके से एक बाइक की चोरी कर उसे नालंदा के हिलसा स्थित घर पर ले गये थे. बाइक चोरी की शिकायत जक्कनपुर थाने में डॉ सिद्धार्थ ने की थी. इसके बाद पुलिस टीम चोरों को लेकर हिलसा पहुंची और डॉक्टर की बाइक को बरामद कर लिया. चित्रगुप्त नगर पुलिस के अनुसार इन लोगों ने पूछताछ में कई बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है