बंगाल के हुगली में कराेड़ाें की साेना लूट के मामले में पटना से चार गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के हुगली में करोड़ों के सोना लूटकांड के तार पटना से जुड़ गये हैं.
पटना. पश्चिम बंगाल के हुगली में करोड़ों के सोना लूटकांड के तार पटना से जुड़ गये हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ ही एसटीएसफ व पटना पुलिस ने छापेमारी की और पटना सिटी व अन्य इलाकों से चार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लूट का सोना भी बरामद किया गया है. पुलिस टीम इन चारों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. अगस्त में ही बदमाशों ने हुगली में सोना लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने जांच की तो बदमाशों के पटना में होने की जानकारी मिली. इसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस पटना पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से चार को पकड़ लिया. इसके पूर्व भी वर्धमान, पुरुलिया, झारखंड के बोकारो व अन्य जगहों पर हुए सोना लूटकांड के मामले में पटना से अपराधियों को पुलिस पकड़ चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
