पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल जदयू में शामिल

ठाकुरगंज के पूर्व विधायक और सीमांचल के नेता गोपाल कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को कई पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर जदयू परिवार में घर वापसी की.

By RAKESH RANJAN | August 23, 2025 12:29 AM

पटना. ठाकुरगंज के पूर्व विधायक और सीमांचल के नेता गोपाल कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को कई पंचायत प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर जदयू परिवार में घर वापसी की. इस मिलन समारोह का आयोजन जदयू प्रदेश मुख्यालय में किया गया. वहां प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उन सभी को सदस्यता दिलायी. उन्होंने कहा कि सीमांचल में जदयू का संगठन अधिक बेहतर होगा. इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता एवं कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व मंत्री नौशाद आलम, वासुदेव कुशवाहा, अनिल कुमार, कमल नोपानी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है