पूर्व मंत्री आरएन सिंह का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

कांग्रेस के विधान पार्षद राजीव कुमार के पिता व पूर्व मंत्री इ रामानंद प्रसाद सिंह उर्फ आरएन सिंह का रविवार रात पटना के निजी अस्पताल में 85 वर्ष की आयु में इलाज के दौरान निधन हो गया.

By RAKESH RANJAN | May 12, 2025 12:34 AM

पटना. कांग्रेस के विधान पार्षद राजीव कुमार के पिता व पूर्व मंत्री इ रामानंद प्रसाद सिंह उर्फ आरएन सिंह का रविवार रात पटना के निजी अस्पताल में 85 वर्ष की आयु में इलाज के दौरान निधन हो गया. पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार अगुवानी गंगा घाट पर सोमवार को किया जायेगा. उनका दाह संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने रविवार को अपने शोक संदेश में कहा है कि रामानंद प्रसाद सिंह लोकप्रिय राजनेता एवं समाजसेवी थे. वे खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक बने और अपने क्षेत्र में लोगों के बीच काफी सक्रिय रहते थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने स्व रामानंद प्रसाद सिंह के पुत्र विधायक डॉ संजीव कुमार से फोन पर बात कर उन्हें सांत्वना दी. इनके निधन पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, ललन सर्राफ, विधान पार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह, चंदन कुमार सिंह, प्रकोष्ठों के संयोजक प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी, अरुण कुमार सिंह, अनिल कुमार, परमहंस कुमार, मनीष कुमार, वासुदेव कुशवाहा, सुनील कुमार सुशील सहित कई नेताओं ने शोक जताया है. इधर, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, महबूब अली कैसर, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, डॉ कांति सिंह, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद संजय यादव,राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, सैयद फैसल अली, प्रदेश के प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. राजद ने दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों एवं समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना एवं हमदर्दी व्यक्त की है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि उनके परिवार को ईश्वर इस दुख को सहने की हिम्मत दे. साथ ही इस दुख की घड़ी में कांग्रेस परिवार अपने एमएलसी राजीव कुमार के साथ हर कदम पर खड़ा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने शोक व्यक्त किया़ उनके निधन पर शोक जताने वालों में कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, एआइसीसी के सचिव चंदन यादव, प्रेमचंद मिश्र, छत्रपति यादव, ब्रजेश प्रसाद मुनन, कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ नेता मोतीलाल शर्मा, अजय चौधरी, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, मंजीत आनंद साहू, अमिता भूषण, अनुराग चंदन, स्नेहाशीष वर्धन पांडेय प्रमुख रूप से शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है