जवाहर नवोदय विद्यालय छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 27 अगस्त तक आवेदन

जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है.

By DURGESH KUMAR | August 17, 2025 11:19 PM

पटना: जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी गयी है. नवोदय विद्यालय समिति ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 27 अगस्त कर दिया है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त थी. आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय में कुल 75% सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए आरक्षित होती हैं, जबकि शेष 25% सीटों पर ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है. ग्रामीण कोटे का लाभ लेने के लिए छात्र को अपने जिले के किसी ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा तीसरी, चौथी और पांचवीं पास करना अनिवार्य है. 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री नवोदय विद्यालय में कक्षा नौवीं और 11वीं में भी लेटरल एंट्री के माध्यम से रिक्त सीटों पर दाखिले का मौका मिलेगा. इच्छुक छात्र 23 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए परीक्षा सात फरवरी 2026 को आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है