कोरोना संक्रमित हुईं लोक गायिका शारदा सिन्हा, लोगों से दुआ करने की अपील की

पटना : पद्म भूषण से सम्मानित बिहार कोकिला शारदा सिन्हा कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण संक्रमित हो गयी हैं. लोक गायिका शारदा सिन्हा ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वीडियो साझा कर उन्होंने कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2020 7:23 PM

पटना : पद्म भूषण से सम्मानित बिहार कोकिला शारदा सिन्हा कोरोना वायरस की चपेट में आने के कारण संक्रमित हो गयी हैं. लोक गायिका शारदा सिन्हा ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वीडियो साझा कर उन्होंने कोरोना संक्रमित होने की सूचना दी हैं.

शारदा सिन्हा ने वीडियो में कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए उन्होंने हरसंभव कोशिश की थी, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना ने दस्तक दे दी. फेसबुक लाइव करते हुए उन्होंने कहा है कि आप सभी को जानकर दुख होगा कि मैं कोरोना महामारी की चपेट में आ गयी हूं.

साथ ही उन्होंने बताया है कि मेरा बाहर के लोगों से संपर्क भी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि लगता है कि कोरोना वायरस खुद चल कर घर तक आ गया है. साथ ही उन्होंने इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने और अपना ख्याल रखने की हिदायत दी हैं.

शारदा सिन्हा ने अपने पोस्ट में लोगों से कोरोना से बचाव को लेकर संदेश देते हुए कहा है कि हर समय अपने हाथ को धोते रहें, जिससे आप इस महामारी की चपेट में आने से बचे रहें. उन्होंने अपने चाहनेवालों से दुआ करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि आपकी दुआ मेरे लिए जरूरी है.

साथ ही उन्होंने कहा है कि मैं कोरोना का इलाज कराने जा रही हूं. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि जब वापस आऊंगी तो आप सभी लोगों के समक्ष आऊंगी. आप सभी की दुआएं अपेक्षित हैं.

बिहार कोकिला के नाम से प्रख्यात शारदा सिन्हा एक लोकप्रिय लोक गायिका हैं. वे हिंदी, भोजपुरी और मैथिली सहित कई भाषाओं में गा चुकी हैं. कला के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें साल 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.

Next Article

Exit mobile version