चारा चोरी करने वाले वोट चोरी का फर्जी सर्टिफिकेट बांट रहे : नित्यानंद

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा पर तीखा हमला बोला.

By RAKESH RANJAN | August 18, 2025 12:24 AM

संवाददाता पटना केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि महागठबंधन खासकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार के लोगों को गुमराह करने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन अब जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है. नित्यानंद राय ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि चारा चोरी करने वाले अब वोट चोरी का फर्जी सर्टिफिकेट बांट रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद और उनकी पार्टी ने राजनीतिक लाभ के लिए बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को मतदाता बनाया और लंबे समय तक बिहार की सत्ता पर कब्जा किया. नित्यानंद राय ने कहा कि महागठबंधन नेताओं की वोटर अधिकार यात्रा महज ढकोसला है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव चाहे जितना जोर लगा लें, घुसपैठियों को वोट डालने का अधिकार कभी नहीं मिलेगा, जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देश की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि वे महागठबंधन के बहकावे में न आएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है