पूर्व मंत्री हिमराज सिंह व विधायक गोपाल मंडल सहित पांच नेता जदयू से निष्कासित

जदयू ने पूर्व मंत्री हिमराज सिंह, विधायक गोपाल मंडल व पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह सहित पांच नेताओं की प्राथमिक सदस्यता रद्द करते हुए उन सभी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

By RAKESH RANJAN | October 26, 2025 9:05 PM

संवाददाता, पटना जदयू ने पूर्व मंत्री हिमराज सिंह, विधायक गोपाल मंडल व पूर्व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह सहित पांच नेताओं की प्राथमिक सदस्यता रद्द करते हुए उन सभी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसमें मुजफ्फरपुर स्थित गायघाट के पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव सहित प्रभात किरण शामिल हैं. यह कार्रवाई रविवार को की गयी है. उन सभी पर आरोप है कि बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी की विचारधारा के खिलाफ काम किया. उन सभी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों और संगठनात्मक आचरण के विरुद्ध काम में लिप्त रहने का आरोप है. इस संंबंध में पार्टी की तरफ से पत्र जारी कर दिया गया है. इससे पहले शनिवार को भी जदयू ने एक पूर्व मंत्री सहित 11 नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए निष्कासित कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है