वोटर लिस्ट से हट सकते हैं जिले के पांच लाख मतदाता

वोटर लिस्ट के सत्यापन को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चल रहा है.

By KUMAR PRABHAT | July 20, 2025 12:32 AM

संवाददाता,पटना

वोटर लिस्ट के सत्यापन को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चल रहा है. पटना जिले में वोटर लिस्ट में शामिल वोटरों को 25 जुलाई तक गणना फॉर्म जमा करना है. गणना फॉर्म जमा होने के बाद दावा व आपत्ति का निराकरण होगा. 30 सितंबर को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होगा. जिले में वर्तमान में कुल वोटरों की संख्या 50.47 लाख है.

जानकारों के अनुसार, अंतिम रूप से जारी होनेवाले वोटर लिस्ट की सूची में चार से पांच लाख वोटरों के नाम सूची से हटेगा. इसमें मृत वोटरों, पटना से बाहर अन्यत्र जाकर बसनेवाले, नौकरी पेशा भी लोग शामिल हो सकते हैं. सूत्र ने बताया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना फॉर्म वितरण में वोटर लिस्ट में शामिल अधिक उम्र के लोगों के बारे में पूछने पर उनकी मौत होने के बारे में जानकारी दी जा रही है. ऐसे वोटरों का नाम नोट कर उसकी सूची अलग तैयार की जा रही है. इसके अलावा पटना में घर रहने पर भी लोग बाहर बस गये हैं. यहां भी ऐसे लोगों की वोटर लिस्ट में नाम है. लेकिन बीएलओ को आसपास के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि वे बाहर बस गये हैं. कभी-कभार आते हैं. ऐसे लोगों की भी वोटर लिस्ट से नाम हटाने की प्रक्रिया होने की संभावना है.

42.87 लाख गणना फॉर्म जमा हुए

पटना जिले में वर्तमान में वोटरों की संख्या 50.47 लाख है. इसमें 42.87 लाख वोटरों ने गणना फॉर्म जमा करने की इंट्री हुई है.शेष 7.59 लाख वोटरों का गणना फॉर्म जमा होना शेष है. इसके लिए अभी सात दिन शेष है. जिले में 14 विधान सभा क्षेत्र में बूथों की संख्या 4906 है.

विधानसभा- बूथ संख्या- वोटर- आवेदन जमा- शेष आवेदन

मोकामा- 290-299462-276170-23292

बाढ़-304-301917-277213-24704

बख्तियारपुर-294-308362-281747-26615

दीघा-439-491973-377981-113992

बांकीपुर-388-403295-313903-89392

कुम्हरार-377-443329-365839-77490

पटना साहिब-346-395231-329337-65894

फतुहा-297-291342-245894-45448

दानापुर-361-384001-342190-41811

मनेर-356-352192-301470-5072

फुलवारी(सुरक्षित)-398-400290-320522-79768

मसौढ़ी(सुरक्षित)-394-353717-290651-63066

पालीगंज-317-297347-270584-26763

बिक्रम-345-324736-294495-30241

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है