केंद्र में बिहार कैडर के पांच आइपीएस अधिकारियों को मिला आइजी रैंक

केंद्र सरकार ने बिहार कैडर के पांच आइपीएस अधिकारियों को इंस्पेक्टर जनरल (आइजी) रैंक प्रदान कर दिया है.

By RAKESH RANJAN | May 13, 2025 1:40 AM

एसीसी की स्वीकृति, सभी अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत

आइजी रैंक पाने वालों में विनय कुमार, जितेंद्र राणा, मनु महाराज, सिद्धार्थ मोहन जैन व दलजीत सिंह के नाम शामिल हैं

संवाददाता,पटना

केंद्र सरकार ने बिहार कैडर के पांच आइपीएस अधिकारियों को इंस्पेक्टर जनरल (आइजी) रैंक प्रदान कर दिया है. अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट (एसीसी) द्वारा देशभर से 85 आइपीएस अधिकारियों को आइजी स्तर पर प्रोन्नति दी गयी है, जिनमें बिहार कैडर के भी पांच वरिष्ठ अफसर शामिल हैं.

आइजी रैंक पाने वालों में 2004 बैच के विनय कुमार, 2005 बैच के जितेंद्र राणा और मनु महाराज, 2006 बैच के सिद्धार्थ मोहन जैन तथा 2007 बैच के दलजीत सिंह के नाम शामिल हैं. ये सभी अधिकारी वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं. गौरतलब है कि इन अधिकारियों को बिहार सरकार की ओर से पहले ही राज्य स्तर पर आइजी रैंक दी जा चुकी थी. अब केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इनका रैंक आधिकारिक रूप से केंद्रीय सेवाओं में भी प्रभावी हो गया है.

इस निर्णय से इन अफसरों को अब केंद्रीय मंत्रालयों और एजेंसियों में आइजी स्तर की जिम्मेदारियां मिल सकेंगी.यह बिहार कैडर के लिए गौरव की बात मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है