चोरी की छह बाइक के साथ पांच गिरफ्तार

patna news: बिहटा. बिहटा पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की छह बाइक के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 18, 2025 12:29 AM

बिहटा. बिहटा पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की छह बाइक के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर पटना और भोजपुर जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. बिहटा थाना क्षेत्र के महादेवा रोड मंदिर के आसपास पिछले कुछ दिनों में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. दिनदहाड़े और रात में हो रही इन घटनाओं से आम लोग परेशान थे. इसके बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू की, जिसमें मनेर थाना क्षेत्र के हाथी टोला निवासी सुमित कुमार की पहचान हुई.

उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को गिरोह से जुड़े अन्य चार चोरों तक पहुंचने में मदद मिली. पकड़े गये अन्य आरोपितों में अमित कुमार (महुआर, बिहटा), मो मिन्हाज अंसारी, तूफानी राय, मो एजाज अहमद और मो रमजान अंसारी (सभी बड़हरा, भोजपुर) सभी चोरों की गिरफ्तारी के बाद बिहटा के मौदही गांव से छह चोरी की बाइकें बरामद की गयी. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि यह गिरोह चोरी की बाइक का इस्तेमाल शराब तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में करता था, फिर उसे बेच देता था. एसपी पश्चिमी पटना भानु प्रताप सिंह ने बताया कि एक प्राथमिकी के बाद विशेष टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गयी और सटीक सूचना के आधार पर गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली. गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है