मत्स्य पालन स्किल ट्रेनिंग सेंटर खोला जाए : सांसद

patna news: दनियावां. पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को दनियावां प्रखंड का दौरा किया. वह सबसे पहले दनियावां प्रखंड में बने 20 सूत्री कार्यालय का उद्घाटन बीस सूत्री अध्यक्ष रविप्रकाश, बीडीओ प्रकृति नयनम के साथ किया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 8, 2025 12:41 AM

दनियावां. पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को दनियावां प्रखंड का दौरा किया. वह सबसे पहले दनियावां प्रखंड में बने 20 सूत्री कार्यालय का उद्घाटन बीस सूत्री अध्यक्ष रविप्रकाश, बीडीओ प्रकृति नयनम के साथ किया. इसके बाद दनियावां के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर परिसर में अपने सांसद निधि से नवनिर्मित एक सामुदायिक भवन (विवाह स्थल) का उद्घाटन मुखिया नवनीत कुमार व पूर्व एमएलसी बाल्मिकी सिंह के साथ किया. इसके बाद दनियावां-हिलसा रोड पर नव निर्मित भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्यालय का भी उद्घाटन ज्ञानेंद्र कुमार बबलू के साथ किया. इसके उपरांत जनसंवाद कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की समस्याओं और सुझावों को सुना. उन्होंने दनियावां क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. सांसद ने बताया कि उनकी अनुशंसा पर अब तक पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में ग्रामीण विकास विभाग से के कुल 170 सड़कों का निर्माण कार्य या टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसकी संख्या दनियावां में 27 है. रविशंकर प्रसाद ने सूर्य मंदिर सरोवर में छठ व्रतियों की सुविधा के लिए सीढ़ियां बढ़ाने के आग्रह पर संज्ञान लिया और पटना के एसडीओ से बात की. उन्होंने बीडीओ और सीओ से भी इस मामले को देखने का आग्रह किया.

सांसद ने दनियावां की मत्स्य पालन की प्रसिद्धि का भी जिक्र किया और कहा कि उनकी कोशिश होगी कि केंद्र सरकार के सहयोग से यहां एक मत्स्य पालन स्किल ट्रेनिंग सेंटर खोला जाये. उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय मत्स्य पालन मंत्री, अपने मित्र ललन सिंह से भी बात करने का आश्वासन दिया. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र प्रसाद, भाजपा पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया, मुखिया नवनीत कुमार सांसद प्रतिनिधि श्रवण यादव, भाजपा नेता ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, सियाराम सिंह, संजय यादबेंदु, दिलीप कुमार मोदी, रजनीश चक्रवर्ती सहित गणमान्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है