बिहार से हज के लिए इस दिन रवाना होगा पहला काफिला, पटना से सबसे अधिक व शेखपुरा से सबसे कम जायरीन करेंगे हज

बिहार राज्य हज कमेटी के सीइओ राशिद हुसैन ने बताया कि हज के लिए पहली किश्त जमा करने की तिथि जल्द ही जारी की जायेगी. उन्होंने बताया कि हज के लिए आवेदन देने वाले यात्रियों की पासपोर्ट वैलिडिटी भी 3 फरवरी 2024 तक होनी चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2023 2:31 AM

पटना. हज- 2023 के लिए राज्य भर से इस बार कुल 5,633 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन दिया है. इस बार पटना से सबसे अधिक 658 लोगों ने हज के लिए आवेदन दिया है. वहीं सबसे कम शेखपुरा से चार लोगों ने आवेदन दिया है. इस बार हज के लिए जायरीनों का पहला काफिला 21 मई को रवाना होगा, जबकि अंतिम काफिला 22 जून को रवाना होगा.

इंबार्केशन प्वाइंट को रिस्टोर कर दिया गया

बिहार राज्य हज समिति के अध्यक्ष अब्दुल हक ने बताया कि इस बार गया इंबार्केशन प्वाइंट को भी रिस्टोर कर दिया गया है. इससे राज्य के हज यात्री गया एयरपोर्ट से भी हज यात्रा के लिए उड़ान भर सकेंगे.

हज के लिए पहली किश्त जमा करने की तिथि जल्द ही जारी की जायेगी

बिहार राज्य हज कमेटी के सीइओ राशिद हुसैन ने बताया कि हज के लिए पहली किश्त जमा करने की तिथि जल्द ही जारी की जायेगी. उन्होंने बताया कि हज के लिए आवेदन देने वाले यात्रियों की पासपोर्ट वैलिडिटी भी 3 फरवरी 2024 तक होनी चाहिए. पासपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गयी है. हज के लिए आवेदन देने के बाद अगर किसी वजह से फॉर्म कैंसिल कराने की अवस्था में 1500 रुपये से 25 हजार रुपये कुल जमा राशि में काट कर यात्रियों को दिया जायेगा.

इन जिलों से इतने आये आवेदन

अररिया- 243, अरवल- 12, औरंगाबाद- 77, बांका- 95, बेगूसराय- 98, भागलपुर- 338, भोजपुर- 74, बक्सर- 27, दरभंगा- 314, पूर्वी चंपारण- 271, गया- 391, गोपालगंज- 52, जमुई- 35, जेहानाबाद- 36, कैमूर- 80, कटिहार- 448, खगरिया- 58, किशनगंज- 281, लखिसराय- 11, मधेपुरा- 20, मधुबनी- 166, मुंगेर- 52, मुजफ्फरपुर- 217, नालंदा- 121, नवादा- 70, पटना- 658, पूर्णिया- 327, रोहतास- 98, सहरसा- 69, समस्तीपुर- 116, सारण- 69, शेखपुरा- 4, शिवहर- 41, सीतामढ़ी- 164, सिवान- 159, सुपौल- 78, वैशाली- 101, पश्चिमी चंपारण- 162

Also Read: Ramadan 2023 Sehri Timing : बिहार के विभिन्न शहरों में 26 मार्च को सहरी का सही वक्त कब, यहां देखें टाइम

Next Article

Exit mobile version