Firing in Patna: पटना में फिर हुई फायरिंग, सुबह सुबह युवक को बीच सड़क को ठोका

Firing in Patna: पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित चांगर मोड के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को लगभग साढ़े 10 बजे गोली मारी और फरार हुए है. घटना से इलाके में हड़कम मच गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया है, जिसकी हालत चिंता जनक बतलाई जा रही है.

By Ashish Jha | May 27, 2025 11:53 AM

Firing in Patna: पटना. राजधानी पटना में इन दिनों फायरिंग की वारदात अचानक बढ़ गयी है. आये दिन शहर में फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं. लगातार दूसरे दिन शहर के राम कृष्ण नगर में फायरिंग की घटना हुई है. मंगलवार की सुबह एक बार फिर से बीच सड़क पर गोलीबारी हुई है, जिसमें एक युवक को गोली मारी गई है. यह खूनी वारदात राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित चांगर मोड के समीप हुई है. फायरिंग के पीछे के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घायल युवक का चल रहा इलाज

घटना के संबंध में बताया जाता है कि यहां बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को मंगलवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे गोली मारी और फरार हो गए. घटना से इलाके में हड़कम मच गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया है जिसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. राम कृष्णा नगर थाना प्रभारी ने बताया कि घायल को एक गोली लगी है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

कल भी हुई थी फायरिंग

रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के जगनपुरा में सोमवार की सुबह ही एक सनकी दामाद ने ससुराल पहुंचकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. घटना में खटाल संचालक चंद्रकांत सिंह (उम्र करीब 55 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. फायरिंग में खटाल में मौजूद कई मवेशियों को भी गोलियां लगी थी. आरोपी दामाद अपनी पत्नी की हत्या के मामले में जेल में बंद था और चार दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था. जेल से छूटते ही उसने बदला लेने की ठानी और सीधे ससुराल जा पहुंचा. इस दौरान खटाल में मौजूद ससुर पर उसने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन