कागज व सामान गोदाम में लगी आग से अफरा-तफरी

patna news: पटना सिटी. बहादुरपुर थाना के बहादुरपुर में स्थित कागज कटिंग गोदाम व मालसलामी थाना के सिमली नवाबगंज मुहल्ला स्थित एक सामान रखने के गोदाम में शुक्रवार को आग लग गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | March 29, 2025 12:16 AM

पटना सिटी. बहादुरपुर थाना के बहादुरपुर में स्थित कागज कटिंग गोदाम व मालसलामी थाना के सिमली नवाबगंज मुहल्ला स्थित एक सामान रखने के गोदाम में शुक्रवार को आग लग गयी. आगलगी का कारण स्पष्ट नहीं है. मालसलामी में लगी आग के दौरान लोगों सक्रियता दिखाते हुए गोदाम में रखे धनियां बोरा को बाहर निकाल लिया. आग लगने की वजह से वहां अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी थी. नागरिकों की सूचना पर मौके पर तीन फायर यूनिट पहुंची और आग बुझाया. फायर अफसर गयानंद सिंह ने बताया कि एक छोटी व दो बाइक फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. इसके अलावा तीन बड़ी यूनिट को आग बुझाने के लिए भेजी गयी थी. यूनिट के पहुंचने के पहले ही आग को बुझा दिया गया. फायर अफसर ने बताया कि गोदाम के पीछे बांस-बल्ला रखा था. ऐसे में किसी तरह चिंगारी से आग बांस-बल्ले में पकड़ गोदाम तक फैल गयी. मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने बड़ी क्षति होने से बचा लिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक गोदाम से धुएं के साथ आग की लपट निकलने लगी. इसके बाद बहादुरपुर में स्थित कागज कटिंग गोदाम में आग पकड़ लिया. आग की तेज लपटों को देख बुझाने के लिए मौके पर सात यूनिट पहुंची. मार्ग सकरा होने की स्थिति में फायरकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. फायर अफसर गयानंद सिंह ने बताया कि आग बुझाने के लिए तीन बड़ी और चार छोटी यूनिट भेजी गयी. आगलगी की घटना में कागज की कटिंग कर बंडल बना कर रखा था. इसी में आग पकड़ने जल गया. आगलगी का कारण स्पष्ट नहीं है. दोनों पीड़ितों ने फायरकर्मियों को बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है