दीवाली के रात तीन दर्जन जगहों पर लगी आग
दीवाली के दिन व रात में करीब तीन दर्जन जगहों पर बड़ी व छोटी अगलगी की घटनाएं हुईं.
दीवाली के दिन व रात में करीब तीन दर्जन जगहों पर बड़ी व छोटी अगलगी की घटनाएं हुईं. दुकान के साथ ही घरों में भी अगलगी की घटनाएं हुईं. इसके अलावा बिजली के पोल, अपार्टमेंट के बिजली पैनल आदि में भी आग लगी. साथ ही कई जगहों पर कचरों में भी आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को मिली. दमकल की गाड़ियां सायरन बजाते हुए पूरी रात इधर से उधर घूमती रही. हालांकि कई गाड़ियों को अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर तैनात कर दिया गया था. पूरे जिले में आग लगने की सात बड़ी घटनाएं हुईं. इनमें से दो बड़ी व तीन छोटी अगलगी की घटनाएं लोदीपुर फायर स्टेशन अन्तर्गत इलाके में हुईं. डाकबंगला चौराहा के समीप स्थित हरिनिवास कॉम्पलेक्स में स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान गणपति ट्रेडर्स में दीवाली की रात करीब 11 बजे आग लग गयी. उस समय दुकान बंद थी. हरिनिवास मार्केट के केयर टेकर ने दुकान से आग की लपटों को निकलते हुए देखा और डाकबंगला चौराहा पर खड़ी दमकल की गाड़ी पर तैनात पदाधिकारी व जवानों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद दमकल की गाड़ी तुरंत ही वहां पहुंच गयी. उसके पीछे-पीछे चार और दमकल पहुंची और 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया. इसके कारण अगल-बगल की दुकानों में आग नहीं पहुंच गयी. हालांकि इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में रखे लाखों रुपये के लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल फोन, चार्जर व अन्य सामान जल कर खाक हो गये. इस घटना में करीब 30 लाख का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि दमकल के सही समय पर पहुंचने के कारण एक बड़ी घटना टल गयी. अगर उस दुकान के अगल-बगल भी आग फैल जाती, तो करोड़ों का नुकसान हो सकता था. दुकान मालिक ने फायर अधिकारी अजीत कुमार को बताया है कि वे लोग पूजा करने के बाद सारे दिये, हुमाद आदि को बुझा कर चले गये थे. केवल लाइट जल रही थी. लोदीपुर फायर ऑफिसर अजीत कुमार ने बताया कि समय पर आग को बुझा लिया गया. आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट होना है.
बर्तन दुकान में लगी आग, मची अफरातफरीकदमकुआं के समाधार पार्क के समीप स्थित एक बर्तन दुकान में दीवाली की देर रात अचानक ही आग लग गयी. जिसके कारण दुकान में रखे लाखों रुपये के बर्तन व अन्य सामान जल गये. यहां भी दीये और शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की गाड़ी पहुंची औ आग पर काबू पाया.
गैराज में लगी आग, चार बाइकें जली
अगमकुआं इलाके के एलआइजी में स्थित एक गैराज में आग लग गयी. गैराज में बाइक सर्विसिंग का काम होता था. आग ने तुरंत ही विकराल रूप ले लिया और वहां रखी चार बाइकें जल कर खाक हो गयी. गैराज में पटाखे से आग लगने की संभावना जतायी जा रही है. बोरिंग केनाल रोड में शृंगार की दुकान में आग लगने के कारण लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. कंकड़बाग थाने के पोस्टल पार्क चिरैयाटांड़ में एक घर में लगी आग में कूलर, वॉशिंग मशीन, टीवी, कुर्सी, पलंग व अन्य सामान जल कर खाक हो गये. हालांकि दमकल की गाड़ियां पहुंच गयीं और आग को बढ़ने से रोक लिया. जिसके कारण अगल-बगल के फ्लैट तक आग नहीं पहुंची. न्यू मार्केट जीपीओ गोलंबर के समीप फल के कैरेट में आग लग गयी. उसे भी दमकल की गाड़ियों ने बुझा लिया. फल के कैरेट पर पटाखा गिरने से यह घटना हुई. राजेंद्र नगर के एक अपार्टमेंट में शॉर्ट सर्किट से बिजली पैनल में आग लगी. हालांकि आग को तुरंत ही बुझा लिया गया. जक्कनपुर के कबाड़ी दुकान, बेऊर के तेजप्रताप नगर कबाड़ी दुकान, बांसघाट में कचरे में आग लगी. इसे भी दमकल की गाड़ियों ने बुझाया. मुसल्लहपुर में चप्पल और कबाड़ी की दुकान में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. इसी प्रकार, पीरबहोर में मुस्लिम हाई स्कूल के बगल के घर में और राजीव नगर मनोकामना मंदिर के समीप एक घर में आग लग गयी. जिसे भी दमकल की गाड़ियों ने बुझाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
