टाटा मोटरर्स की वर्कशॉप में लगी आग, दो कार जली

पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित टाटा मोटरर्स की वर्कशॉप में शनिवार की रात करीब 10 बजे अचानक आग लग गयी.

By DURGESH KUMAR | October 12, 2025 1:14 AM

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित टाटा मोटरर्स की वर्कशॉप में शनिवार की रात करीब 10 बजे अचानक आग लग गयी. उस समय वर्कशॉप बंद हो चुकी थी. आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि इस घटना में दो कार जल गयी और अन्य कारों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है. लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. सूचना मिलने पर तीन दमकल की गाड़ियां सही समय पर पहुंच गयी थी, जिसके कारण आग ज्यादा आगे नहीं बढ़ सकी. हालांकि घटना के बाद उस इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम रहा. लोदीपुर फायर स्टेशन के इंचार्ज अजीत कुमार ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पायी है. जांच की जा रही है. जिस समय यह घटना हुई थी, उस समय वर्कशॉप बंद थी. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है