आचार संहिता के उल्लंघन मामले में 13 पर केस
पटना जिले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में 13 प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पटना.
पटना जिले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में 13 प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें पार्टियों के पोस्टर लगाने व राजनीतिक मंच से भाषण देने के मामले में मामला दर्ज हुआ है. दीघा में भाजपा का पोस्टर लगाने के मामले में शास्त्रीनगर में थाने में केस दर्ज हुआ है. दानापुर में राजद प्रत्याशी रीतलाल राय के समर्थन में चुनाव प्रचार के आरोप में आंगनबाड़ी सेविका कुमारी रंजना पर खगौल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दीघा में तीन दिवारों पर बगैर अनुमति के पोस्टर लगाने पर एनडीए पर शास्त्रीनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है. बख्तियारपुर में जन सुराज पार्टी का बिजली पोल पर बैनर लगाने के मामले में पृथ्वीराज पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छह अक्तूबर को चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कुल 13 मामले दर्ज हुए हैं. इससे पहले 14 अक्तूबर को जदयू नेता गोपाल मंडल पर एक अणे मार्ग के पास मजमा लगाने के आरोप में सचिवालय थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
