चुनाव प्रचार करने पर आंगनबाड़ी सेविका पर केस

खगौल थाने में आंगनबाड़ी केंद्र 195 की सेविका कुमारी रंजना पर आचार संहिता के तहत केस दर्ज हुआ है.

By KUMAR PRABHAT | October 25, 2025 1:14 AM

पटना.

बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला सामने आया है. खगौल थाने में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 195 की सेविका कुमारी रंजना के खिलाफ एक राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिला प्रशासन को सोशल मीडिया चैनल ‘द इंटरव्यू इंडिया’ पर एक वीडियो मिला जिसमें रंजना एक पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करती हुई दिखाई दे रही हैं. सरकारी या मानदेय पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा चुनाव में अनुचित प्रभाव डालना या किसी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार या सभा करना आदर्श आचार संहिता का सीधा उल्लंघन माना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है