मेगा प्रोजेक्ट की समस्याओं का तत्काल समाधान निकालें: मीणा
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि राज्य में जो भी मेगा प्रोजेक्ट चल रहे हैं उनमें यदि किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसका तत्काल समाधान करें.

संवाददाता,पटना
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि राज्य में जो भी मेगा प्रोजेक्ट चल रहे हैं उनमें यदि किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसका तत्काल समाधान करें.यदि जरूरत पड़े तो इस कार्य में संबंधित विभाग और आला अधिकारियों का भी सहयोग लें.उन्होंने राज्य की बड़ी परियोजनाओं की समस्याओं का ऑन स्पॉट निदान करने का निर्देश दिया है.मुख्य सचिव बुधवार को उत्तर बिहार में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे.बैठक में केंद्र सरकार से जुड़ी परियोजनाओं की भी चर्चा हुई.इसमें आइओसी, रेलवे, एनटीपीसी, सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय की विभिन्न परियोजनाओं और मेगा प्रोजेक्ट की प्रगति पर विस्तार से विचार किया गया.उन्होंने कहा यदि किसी परियोजना के क्रियान्वयन में समस्या आ रही है, तो उसकी पहचान करें और समयबद्ध तरीके से उनका निराकरण करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है