इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए अब 18 तक भरें परीक्षा फॉर्म

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है.

By ANURAG PRADHAN | November 9, 2025 6:47 PM

संवाददाता, पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अब परीक्षा फॉर्म 18 नवंबर तक भर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि तीन नवंबर थी, जिसे बढ़ा कर नौ से 18 नवंबर तक कर दी गयी है. मैट्रिक के लिए वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com या https://exam.biharboardonline.org पर मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड अपलोड करते हुए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. वहीं, इंटर के लिए पोर्टल http://seniorsecondary.biharboardonline.com पर रजिस्ट्रेशन अपलोड कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे. इस संबंध में बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सूचना जारी की है. समिति ने कहा है कि जिन विद्यार्थियों का आवेदन शुल्क जमा हो चुका है लेकिन आवेदन फॉर्म नहीं भरा पाया है, उनका भी इस अवधि में फॉर्म भरा जायेगा. जबकि अन्य जो आवेदन फॉर्म भरेंगे, उनका शुल्क 17 नवंबर तक ही जमा होगा. समिति ने कहा है कि जिन विद्यार्थियों का हस्ताक्षरित घोषणायुक्त पंजीकरण कार्ड समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं होगा उन्हें आवेदन फॉर्म भरने की अनुमति नहीं दी जायेगी. समिति ने कहा है कि यदि किसी स्टूडेंट्स का आवेदन शुल्क 17 नवंबर तक जमा हो गया लेकिन आवेदन फॉर्म भरना किसी कारणवश छूट गया तो एक दिन यानी 18 नवंबर को फॉर्म भरने का मौका मिलेगा. किसी भी स्थिति में मान्यता, संबद्धता रद्द या निलंबित विद्यालयों से परीक्षा आवेदन नहीं भरा जायेगा. किसी तरह की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 9430429722, 0612-2232239 पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है