योजना की राशि को लेकर मनरेगा पदाधिकारी और मुखिया में मारपीट

patna news: अथमलगोला . प्रखंड के मनरेगा पदाधिकारी के कार्यालय में योजना के नाम पर आयी राशि को लेकर गुरुवार को बहादुरपुर पंचायत के मुखिया नगीना प्रसाद गुप्ता और मनरेगा पदाधिकारी तुषार कांत के बीच पहले कहा सुनी हुई फिर मामला गाली गलौज पहुंच गया उसके बाद दोनों पक्ष के लोगों में मारपीट हो गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 12, 2025 12:58 AM

अथमलगोला . प्रखंड के मनरेगा पदाधिकारी के कार्यालय में योजना के नाम पर आयी राशि को लेकर गुरुवार को बहादुरपुर पंचायत के मुखिया नगीना प्रसाद गुप्ता और मनरेगा पदाधिकारी तुषार कांत के बीच पहले कहा सुनी हुई फिर मामला गाली गलौज पहुंच गया उसके बाद दोनों पक्ष के लोगों में मारपीट हो गयी. इस दौरान मुखिया जब अपने घर जाने लगे तो उन पर भी हमला बोला गया. घटना को लेकर दोनों पक्ष में थाने में अलग-अलग आवेदन देकर एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की है. वहीं अथमलगोला थाना परिसर में गुरुवार की संध्या दोनों पक्षों को बुलाकर थाना अध्यक्ष द्वारा समझाया बुझाया गया और मामला शांत होने की बात कही गयी. लेकिन फिर मुखिया पर हमले का मामला तूल पकड़ लिया और मुखिया द्वारा जब आवेदन थाने में दिया गया तो दूसरे पक्ष मनरेगा पदाधिकारी द्वारा भी शुक्रवार को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. घटना को लेकर कार्यालय का कामकाज शुक्रवार के दिन थप रहा है. वहीं कुछ दिन पहले भी मनरेगा पदाधिकारी के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कल्याणपुर पंचायत के मुखिया से भी कहा सुनी हुई थी. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि प्राथमिक दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है