पटना के मौर्यालोक में भीषण आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

आग पर काबू पाने में जुटा दमकल विभाग का वाहन

By Kaushal Kishor | March 10, 2020 11:56 AM

पटना : राजधानी पटना के मौर्यालोक परिसर के पास एक गोदाम में मंगलवार को भीषण आग लग जाने से अफरातफरी मच गयी. आग की लपटें देख आसपास के लोग पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गये. वहीं, सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गयी. आग के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.

जानकारी के मुताबिक, होली की सुबह राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मौर्यालोक परिसर के पास एक गोदाम में भीषण आग लग गयी. होली की सुबह दुकानें बंद होने और भीड़ नहीं होने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग की लपटें देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गये. दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गयी.

सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गयी. इसी दौरान आग की उठती लपटों ने आसपास खड़ी कारों और बाइक को चपेट में ले लिया. अगलगी से मॉर्यालोक परिसर में घंटों अफरातफरी मची रही. आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

Next Article

Exit mobile version