अनुशासनहीनता के आरोप में महिला बीएलओ निलंबित
patna news: मसौढ़ी. प्रखंड स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय के बूथ संख्या- 87 पर योगदान नहीं देने पर महिला बीएलओ को निलंबित कर अब उस पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गयी है.
मसौढ़ी. प्रखंड स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय के बूथ संख्या- 87 पर योगदान नहीं देने पर महिला बीएलओ को निलंबित कर अब उस पर विभागीय कार्रवाई शुरू हो गयी है. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र में बीएलओ द्वारा अपने बूथ पर योगदान नहीं देने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी. बीएलओ द्वारा स्पष्टीकरण नहीं देने पर उनको निलंबित करने व प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुशंसा की थी. इस अनुशंसा पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम के आदेश पर बीएलओ प्रियंका कुमारी को निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में प्रियंका कुमारी को धनरूआ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीइओ कार्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा उन पर लगाए गए आरोपों की जांच के िलए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व उपस्थापन पदाधिकारी बीइओ मसौढ़ी को नामित किया गया है. साथ ही संबंधित संचालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि प्रियंका के विरुद्ध प्रपत्र ””क”” में गठित आरोपों की जांच कर 45 दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं.
बाढ़ प्रखंड के चार शिक्षक निलंबित
बाढ़. बाढ़ प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में तैनात चार शिक्षकों को डीएम ने निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है. इस मामले की पुष्टि बीइओ ने की है. एक शिक्षक परिवीक्षा अवधि में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
