महिला और पुरुष मतदान के आंकड़े अंतिम वोटिंग के बाद : आयोग

बिहार विधानसभा में पहले चरण के मतदान के बाद महिला-पुरुष का विधानसभा वार आंकड़े जारी नहीं होने पर विपक्ष द्वारा आवाज उठायी जा रही है.

By RAKESH RANJAN | November 11, 2025 12:52 AM

पटना. बिहार विधानसभा में पहले चरण के मतदान के बाद महिला-पुरुष का विधानसभा वार आंकड़े जारी नहीं होने पर विपक्ष द्वारा आवाज उठायी जा रही है. साथ ही कई मुद्दों को लेकर चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. इसको लेकर आयोग की ओर से बताया गया है कि पुरुष/महिला मतदाताओं के मतदान का कुल लिंगानुपात (पुरुष/महिला) आमतौर पर अंतिम मतदान के समय दिया जाता है. आयोग द्वारा पुलिस बलों की तैनाती को लेकर बताया गया है कि पुलिस बलों की जो कंपनियां तैनात की गयी है उसमें लगभग 80 प्रतिशत पुलिस बल सैप से तैनात हैं. केवल लगभग 20 प्रतिशत पुलिस बल राज्य सशस्त्र पुलिस से तैनात हैं जिन्हें उपलब्धता के अनुसार विभिन्न राज्यों से आनुपातिक रूप से लिया जाता है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि झारखंड, तेलंगाना, केरल, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक सहित 24 विभिन्न राज्यों से सैप जवानों को लिया गया है. इतना ही नहीं सभी राज्यों से आनुपातिक रूप से पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है. चाहे संबंधित राज्य में सत्तारूढ़ दल कोई भी हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है