अगर एलओसी में गलती रही, तो सुधार के लिए देना होगा अतिरिक्त शुल्क

सीबीएसइ ने सभी संबद्ध स्कूलों को 2026 की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एलओसी त्रुटि रहित जमा करने को कहा है.

By ANURAG PRADHAN | September 18, 2025 6:34 PM

संवाददाता, पटना

सीबीएसइ ने सभी संबद्ध स्कूलों को 2026 की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एलओसी त्रुटि रहित जमा करने को कहा है. सीबीएसइ ने कहा है कि अगर त्रुटि में सुधार करना है तो अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके लिए सुधार की सुविधा 13 से 27 अक्तूबर तक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध रहेगी. बोर्ड ने कहा है कि छात्रों के नाम की वर्तनी, जन्मतिथि और विषयों का चुनाव बिल्कुल सही होना चाहिए और यह स्कूल के प्रवेश रिकॉर्ड से मेल खाना जरूरी है. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि स्कूल अंतिम तिथि तक एलओसी जमा करने के बाद भी, सुधार कर सकेंगे. अगर स्कूल ने समय पर एलओसी जमा कर दी है और फीस भी भर दी है, लेकिन बाद में किसी छात्र के डेटा में गलती पायी जाती है, तो अंतिम तिथि तक उसे सुधारा जा सकता है. हालांकि, जमा किये गये विवरणों में बदलाव करने पर अतिरिक्त शुल्क लगेगा. अंतिम सबमिशन के बाद स्कूल प्रत्येक छात्र का डेटा वेरिफिकेशन स्लिप निकाल सकेंगे. यदि उस दौरान कोई त्रुटि मिलती है तो जानकारी अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध होगी.

9वीं और 11वीं के लिए भी यही नियम

बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि 13 से 27 अक्तूबर तक उपलब्ध करायी गयी सुधार विंडो के दौरान नाम, जन्मतिथि और विषय विवरण में बदलाव किया जा सकेगा. साथ ही, नौवीं और 11वीं के एलओसी फॉर्म भरते समय भी इन्हीं दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.

सीबीएसइ ने स्कूलों से कहा है कि एलओसी भरते समय विषय कोड चुनने में विशेष ध्यान दें.

कक्षा 10 के लिए: हिंदी-A (002), हिंदी-B (085), उर्दू-A (003), उर्दू-B (303), गणित (मानक) (041), गणित (बेसिक) (241) आदि कोड सही ढंग से चुने जाएं. वहीं, कक्षा 12 के लिए: हिंदी कोर (302), हिंदी वैकल्पिक (002), अंग्रेजी कोर (301), अंग्रेजी वैकल्पिक (001), संस्कृत कोर (322), संस्कृत वैकल्पिक (022), उर्दू कोर (303), उर्दू वैकल्पिक (003), गणित (041), एप्लाइड मैथ्स (241) आदि विषय कोड सावधानीपूर्वक चुने जाने चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है