पिता ने बेटी पर चाकू से किया जानलेवा हमला, जख्मी

patna news: दानापुर. पिता ने अपनी बेटी पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी बब्ली कुमारी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | August 7, 2025 12:44 AM

दानापुर. पिता ने अपनी बेटी पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी बब्ली कुमारी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. यह घटना थाने के तकियापर पर बुधवार को घटी है.

जख्मी बबली मनेर के जमुनीपुर की मूल निवासी है. जख्मी की मां बेबी देवी ने बताया कि उसके पिता धर्मराज राय, बहू व उसकी मां समेत अन्य लोगों ने चाकू से कई वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. बब्ली के शरीर पर 5-6 जगह गहरे जख्मी हैं. बेबी ने बताया कि बब्ली के साथ तकियापर किराये पर रहते हैं और मंगलवार को मेरे पति धर्मराज राय अपनी बहू व उसकी मां समेत अन्य लोगों के साथ पहुंचे और हत्या की नीयत से मेरी बेटी बब्ली पर चाकू से हमला कर दिया. बेबी ने बताया कि मेरा पति शराब का अवैध कारोबार करता है. विरोध करने पर बेटी पर हमला कर दिया.

स्कूल के कमरे का ताला तोड़ बर्तन की चोरी

पटना सिटी. बहादुरपुर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित मध्य विद्यालय शांति निकेतन के कमरे का ताला तोड़ कर चोरों ने मध्याह्न भोजन का बर्तन चोरी कर लिया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामेश्वरम प्रसाद ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर स्कूल पहुंचे, तो देखा कि अंदर का गेट टूटा है. किचन का दरवाजा भी खुला और ताला गायब है. छानबीन में पता चला कि किचन में रखा एल्युमिनियम का पूरा बर्तन गायब है. प्रधानाध्यापक ने पुलिस को यह भी बताया कि इससे पहले भी स्कूल में चोरी की घटना और प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. इसके बाद भी स्कूल परिसर में लगातार चोरी की घटना हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है