जेडी वीमेंस कॉलेज में विदाई समारोह का हुआ आयोजन
जेडी वीमेंस कॉलेज में स्टूडेंट काउंसिल बैच 2023-2024 के लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में स्टूडेंट काउंसिल बैच 2023-2024 के लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने छात्र परिषद द्वारा वर्ष भर निभायी गयी भूमिका की सराहना की और सभी सदस्यों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. कॉलेज की बर्सर प्रो रेखा मिश्रा ने छात्र परिषद की सभी सदस्यों की कर्तव्यनिष्ठा और कॉलेज के लिए उनके निस्वार्थ योगदान की प्रशंसा की. इस अवसर पर, सभी छात्र परिषद सदस्यों को प्रशस्ति पत्र (सर्टिफिकेट) और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया. छात्र परिषद समन्वयक डॉ मृणाल मंजरी ने छात्र परिषद के कार्यकाल का संक्षिप्त विवरण देते हुए बताया कि इस सत्र की छात्र परिषद ने विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभायी, साथ ही कॉलेज के अनुशासन व आयोजन प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. छात्र परिषद सह-समन्वयक डॉ अंशिका गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. इस कार्यक्रम में डॉ शांता झा, डॉ ब्रजबाला, डॉ मीनू गुप्ता, डॉ सुषमा, डॉ ज्योतिमा, डॉ अमर, डॉ अभिषेक, डॉ अमित सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
