वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में विदाई समारोह का हुआ आयोजन

वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में एमएड इंटर्न्स के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो मुनव्वर जहां ने एमएड इंटर्न्स के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 6:40 PM

संवाददाता, पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में एमएड इंटर्न्स के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो मुनव्वर जहां ने एमएड इंटर्न्स के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें योग्य शिक्षक बनने के लिए प्रेरित किया. एमएड इंटर्न्स के पर्यवेक्षक अंकिता विशाल और अंबरीन अबिद ने अपने संबोधन में प्राचार्या डॉ मुनव्वर जहां को इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए धन्यवाद दिया. इसके बाद सभी एमएड इंटर्न्स ने अपना अनुभव साझा किया और सभी छात्राओं को भविष्य की शुभकामनाएं दीं. इस कार्यक्रम में एमएड इंटर्न्स की ओर से आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं और उपविजेताओं को कॉलेज की प्राचार्या डॉ मुनव्वर जहां की ओर से पुरस्कृत किया गया. आखिर में प्राचार्या ने एमएड इंटर्न्स को उनके सफल प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए इंटर्नशिप प्रमाणपत्र प्रदान किया. इसके बाद बीएड की छात्राओं ने इस अवधि के दौरान एमएड इंटर्न्स से प्राप्त अपने अनुभवों को साझा किया. कार्यक्रम का समापन द्वितीय वर्ष की छात्रा अंजली आनंद के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. इस समारोह में सभी सहायक प्राध्यापक, बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राएं और एमएड विभाग, पटना विश्वविद्यालय के इंटर्न्स उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है