गंगा में मछली मारने के लिए मांगी रंगदारी फायरिंग भी की

गंगा नदी में मछली पकड़ने वाले मछुआरों से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है.

By KUMAR PRABHAT | June 15, 2025 12:57 AM

पटना. गंगा नदी में मछली पकड़ने वाले मछुआरों से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. बदमाशों ने मछुआरों से रंगदारी मांगी और उन्हें डराने के लिए दो राउंड फायरिंग भी की. घटना के बाद मछुआरों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. इसके बाद मछुआरा सहदेव साहनी के बयान पर दीघा नकटा दियारा निवासी सुबोध राय, दीघा यदुवंशी नगर निवासी सुधीर राय व राहुल के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है.

सहदेव ने पलिस को बताया है कि वे लोग जब गंगा नदी में मछली मार रहे थे तो उसी समय सुधीर, सुबोध, राहुल व अन्य पहुंचे और गाली-गलौज किया. इसके बाद यह कहा कि अगर मछली मारना है तो पैसा देना होगा. इसका विरोध करने पर मारपीट की और सुधीर ने हवाई फायरिंग कर दी. इसके बाद वे लोग वहां से चले गये. सहदेव ने बताया कि ये लोग हमेशा उन्हें तंग करते हैं और जबरदस्ती मछली ले लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है