Expressway In Bihar: बिहार में 5 एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रक्रिया शुरू, देखिए लिस्ट में कौन-कौन है शामिल…

Expressway In Bihar: बिहार में पांच एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके बनने से बिहार के अलग-अलग जिलों के लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. एक जिले से दूसरे जिले में आना-जाना आसान होगा. साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

By Preeti Dayal | September 4, 2025 1:52 PM

Expressway In Bihar: बिहार में पांच एक्सप्रेसवे के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन सभी के बनने से राज्य में आवागमन और विकास की रफ्तार तेज होगी. साथ ही राज्य के हर हिस्से में कम समय में पहुंचना संभव हो सकेगा. इन सभी एक्सप्रेसवे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की सौगात के रूप में देखा जा रहा है.

ये सभी एक्सप्रेसवे हैं शामिल

सभी पांच एक्सप्रेसवे का निर्माण करीब 1626.37 किलोमीटर लंबाई में साल 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इसके लिए 1,18,849.40 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. इन एक्सप्रेसवे में पटना-पूर्णिया, रक्सौल हल्दिया, गोरखपुर-सिलीगुड़ी, बक्सर-भागलपुर और वाराणसी कोलकाता शामिल हैं.

पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे की लंबाई

इन सभी पांच एक्सप्रेसवे में शामिल पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे की लंबाई 245 किलोमीटर है. इसकी अनुमानित लागत 28415 करोड़ रुपये है. जबकि रक्सौल हल्दिया एक्सप्रेसवे की लंबाई 407 किलोमीटर है. इसके निर्माण की अनुमानित लागत 26407 करोड़ रुपये है.

अन्य एक्सप्रेसवे की लंबाई

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे की लंबाई करीब 417 किलोमीटर है. इसकी अनुमानित लागत करीब 29724 करोड़ रुपये है. बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण 380 किलोमीटर लंबाई में 22800 करोड़ की लागत से होगा. साथ ही वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे का निर्माण 177.37 किलोमीटर लंबाई में करीब 11206.4 करोड़ रुपये की लागत से होगा. पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे राज्य का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे होगा जो पूरी तरह से राज्य की सीमाओं के भीतर निर्मित होगा.

10 जिलों से गुजरेगा पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे

इसके बनने से पटना से पूर्णिया की दूरी करीब तीन घंटे में पूरी हो सकेगी, फिलहाल सात-आठ घंटे लगते हैं. दूसरी तरफ रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे रक्सौल लैंड पोर्ट से सीधे हल्दिया पोर्ट तक बेहतर कनेक्टिविटी देगा. पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे बिहार के 10 जिलों से होकर गुजरेगा. बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे राज्य के पांच जिलों से होकर गुजरेगा. इसमें बक्सर, भोजपुर, पटना, मुंगेर और भागलपुर शामिल हैं. इस सड़क के बनने से बक्सर से भागलपुर की दूरी तीन से चार घंटे में तय हो सकेगी.

Also Read: पीएमसीएच के नए भवन में शिफ्ट होगा यह विभाग, मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं