दूसरे चरण के लिए इवीएम व वीवीपैट आवंटित

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होनेवाले मतदान को लेकर सभी जिलों में सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) और वीवीपैट (वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) इकाइयों का वितरण कर दिया गया.

By RAKESH RANJAN | October 14, 2025 12:43 AM

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होनेवाले मतदान को लेकर सभी जिलों में सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) और वीवीपैट (वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) इकाइयों का वितरण कर दिया गया. राज्य 20 जिलों के जिलाधिकारियों द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इवीएम मशीनों का आवंटन कर उसकी सूची सौंप दी गयी. दूसरे चरण में कुल 122 विधानसभा क्षेत्र हैं ,जहां पर मतदान कराया जायेगा. दूसरे चरण के इवीएम ( रैंडमाइजेशन) भारत निर्वाचन आयोग के इवीएम मैनेजमेंट सिस्टम (एएमएस) पोर्टल के माध्यम से किया गया. इस चरण में जिन जिलों के विधानसभा क्षेत्रों के लिए इवीएम का रैंडमाइजेशन (आवंटन) किया गया ,उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया जी, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर की 122 विधानसभा क्षेत्रों में रैंडमाइजेशन का काम 13 अक्तूबर को निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है