क्लास के प्रत्येक बच्चे को मिलेगा मॉनीटर बनने का मौका
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे को अब मॉनीटर बनने का अवसर दिया जायेगा. एक क्लास में दो मॉनीटर होंगे
-बच्चों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से सभी बच्चों को दिया जायेगा मौका
संवाददाता, पटनासरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे को अब मॉनीटर बनने का अवसर दिया जायेगा. एक क्लास में दो मॉनीटर होंगे. लड़कों के लिए हेड ब्वॉय और लड़कियों के लिए हेड गर्ल मॉनीटर की भूमिका में होंगी. दरअसल क्लास में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और उपस्थिति पर नजर रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश के बाद जिला शिक्षा कार्यालय ने स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है. आदेश में कहा गया है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की हर दिन उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य होगा. क्लास में कौन बच्चे प्रत्येक दिन स्कूल आ रहें हैं, वर्ग शिक्षक के अलावा क्लास के मॉनिटर भी इसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे. जिला शिक्षा कार्यालय ने स्कूलों के प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों को एक क्लास में दो मॉनीटर बनाने का निर्देश दिया है. साथ ही क्लास के सभी बच्चों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए एक मॉनीटर को एक महीने का ही समय दिया जायेगा. इसके बाद अगले महीने से अलग-अलग बच्चों को मॉनीटर की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी. प्रत्येक माह मॉनीटर का चयन करने की जिम्मेदारी क्लास टीचर्स की ही होगी.
मॉर्निंग असेंबली में सभी शिक्षकों का उपस्थित रहना जरूरी
स्कूलों में सुबह की असेंबली सह चेतना सत्र में सभी शिक्षकों का उपस्थित रहना अनिवार्य कर दिया गया है. शिक्षकों को मॉर्निंग असेंबली से 10 से 15 मिनट पहले स्कूल पहुंचना होगा. शिक्षक पहले पहुंच कर मॉर्निंग असेंबली में शामिल होने के लिए बच्चों को कक्षावार लाइन में खड़ा करायेंगे और असेंबली के बाद सभी बच्चों को अपने-अपने क्लास में ले जायेंगे. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से स्कूलों को दिये गये निर्देश में कहा गया है कि यदि शिक्षक छुट्टी पर रहेंगे, उन्हें इ-शिक्षा कोष पर जानकारी देना अनिवार्य होगा. इसके अलावा जो भी शिक्षक ड्यूटी पर रहेंगे उन्हें मॉर्निंग असेंबली में भी उपस्थित रहना होगा. स्कूल के प्रधान की यह जिम्मेदारी होगी, वे मॉर्निंग असेंबली में शामिल बच्चे और शिक्षकों की फोटो खींच कर प्रतिदिन इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
