जेडी वीमेंस कॉलेज में हुई युवा उद्यमिता कार्यशाला
जेडी वीमेंस कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग और डब्ल्यूइसीएस बिहार के संयुक्त सहयोग से युवा उद्यमियों के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया.
संवाददाता,पटना जेडी वीमेंस कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग और डब्ल्यूइसीएस बिहार के संयुक्त सहयोग से युवा उद्यमियों के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में अर्थशास्त्र विभाग के साथ-साथ इतिहास विभाग, समाजशास्त्र विभाग और दर्शन शास्त्र विभाग की छात्राओं ने भी भाग लिया. इस दौरान आयोजकों से स्टार्टअप से संबंधित कई सवाल पूछे. डब्ल्यूइसीएस से इला मित्तल, इस्वीजा शर्मा, अंजना, सीए अमित कुमार, स्वाति शिखा, संजीत कुमार और सुप्रिया प्रभात ने छात्राओं के साथ युवा उद्यम विषय पर अपने अनुभवों और विचारों का आदान-प्रदान किया. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी, अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ प्रियंका सिंह, डॉ तान्या शर्मा, डॉ मंजरी नाथ, डॉ मुकुंद और अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
