Encounter in Patna: पटना में एनकाउंटर, STF की बंदूक से दहला मोकामा
Encounter In Patna: पटना से सटे मोकामा में बुधवार सुबह एसटीएफ और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ ने लोगों का दिल दहला दिया. करीब एक घंटे तक चले इस मुठभेड़ में 50-60 राउंड गोलियां चलाई गई. मौके से दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है.
Encounter In Patna: पटना. बिहार की राजधानी पटना से सटे इलाके मोकाम में बुधवार की सुबह एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की घटना प्रकाश में आई है. बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ पटना से सटे मोकामा के मेकरा दियारा में एसटीएफ और अपराधियों के बीच हुई है. इस एनकाउंटर में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से दो राइफल, देसी कट्टा एवं कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. एसटीएफ की टीम गिरफ्तार आरोपितों से मोकामा थाने में लगातार पूछताछ कर रही है.
50-60 राउंड चली गोलियां
पुलिस और अपराधियों के बीच हुए इस एनकाउंटर को लेकर खबर आ रही है कि मुठभेड़ करीब 1 घंटे तक चली है. इस दौरान करीब 50-60 राउंड गोलियां चलाए जाने की आशंका जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि कुछ अपराधियों ने पहले गोलियां चलानी शुरू की थी. जिसके बाद एसटीएफ ने मोर्चा संभाला और करारा जवाब दिया. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि
Posted By: रानी ठाकुर
