आंगनाबड़ी केंद्रों पर सेविका-सहायिका चला रही चुनावी पाठशाला
बिहार में पहले चारण का मतदान छह और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है. इन दोनों चरण में अधिक से अधिक वोटर मतदान करें,
– हर परिवार से मिलकर सेविका, सहायिका, एलएस कर रही संध्या बैठक प्रह्लाद कुमार,पटना बिहार में पहले चारण का मतदान छह और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है. इन दोनों चरण में अधिक से अधिक वोटर मतदान करें, इसको लेकर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका चुनावी पाठशाला चला रही है.इसमें वोटरों को मतदान करना क्या जरूरी है. बूथ पर जाने से पहले क्या-क्या पेपर लेकर जाएं, वोट करने सबसे पहले जाएं. इसके बाद घर का काम पूरा करें. इन सभी बिंदुओं पर पाठशाला में जानकारी दी जा रही है. इस पाठशाला में केंद्र के लाभुक सहित आसपास के लोग बढ़-चढ़ हिस्सा ले रहे हैं. हर परिवार से मिलकर सेविका, सहायिका, एलएस कर रही संध्या बैठक आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ी सेविका, सहायिका, एलएस, सीडीपीओ और डीपीओ सभी वोटर जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग कर रही हैं. यह सभी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में रैली और संध्याकालीन बैठक का आयोजन कर रहे है. साथ ही, अपने इलाके के छूटे हर परिवार तक पहुंच कर उन्हें चुनावी संबंधी जानकारी दे रहे हैं, ताकि मतदान के दिन हर वोटर समय से अपने-अपने प्रत्याशियों को वोट कर सकें. संध्याकालीन बैठक गांव के चौपाल या किसी भी नुक्कड़ पर आयोजित हो रही है. जहां सभी उम्र के वोटरों से मतदान में हिस्सा लेने की अपील किया जा रहा है. घरेलू महिलाओं को घर में जाकर कर रही हैं जागरूक सेविका-सहायिका ग्रामीण इलाकों की घरेलू महिलाओं को वोट की ताकत समझाने और मतदान उनके लिए कितना जरूरी है. यह समझाने के लिए उनके घरों तक जा रही है.वहीं, बूथ पर पहचान पत्र अनिवार्य रूप में लेकर जाने की बात समझाते हुए यह भी बता रही है कि बूथ पर घूंघट में आयेंगी, तो आपके चेहरे की पहचान आपके पहचान पत्र से की जायेगी. इसलिए एक फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है. उन्हें यह भी जानकारी दी जा रही है कि वह कौन- सा पहचान पत्र लेकर बूथ पर जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
