पटना में मीठी ईद की तैयारी शुरू, सब्जी बाग में खरीदारी के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

मुश्क और मजमुआ इत्र की खुशबू से सराबोर हुए बाजार में ईद की खरीदारी के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. क्या बड़े, क्या बच्चे सभी के चेहरे पर ईद के नये कपड़े की खरीदारी की खुशियां साफ झलक रही है

By Prabhat Khabar | April 20, 2023 3:08 AM
undefined
पटना में मीठी ईद की तैयारी शुरू, सब्जी बाग में खरीदारी के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम 10

मुश्क और मजमुआ इत्र की खुशबू से सराबोर हुए बाजार में ईद की खरीदारी के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. क्या बड़े, क्या बच्चे सभी के चेहरे पर ईद के नये कपड़े की खरीदारी की खुशियां साफ झलक रही है. रात के करीब साढ़े आठ बज रहे हैं और हर तरफ सजी दुकानों में लोग अपने-अपने पसंद और जरूरत की चीजें खरीदने में व्यस्त नजर आ रहे हैं. यह नजारा शहर के सब्जीबाग इलाके में सजी दुकानों का है.

पटना में मीठी ईद की तैयारी शुरू, सब्जी बाग में खरीदारी के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम 11

कपड़े की दुकानों पर लोगों की भीड़

जैसे-जैसे मीठी ईद नजदीक आ रही है, बाजार में रौनक बढ़ती जा रही है. लोग बाजार से ईद के लिए कपड़े, इत्र, टोपी, ड्राइ फ्रूट्स, जूते- चप्पल खरीद रहे हैं. सेवियों की दुकानों पर खूब खरीदारी हो रही है. अगले कुछ दिनों तक बाजार की और भी रौनक बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है. नये-नये परिधानों के साथ ही रंग-बिरंगी टोपी की दुकानों से पूरा बाजार सजा हुआ है. अशोक राजपथ से सब्जीवाला की ओर जाने पर कपड़े की दुकानों पर लोगों की भीड़ ईद के लिए नये कुर्ते खरीदने में खासा दिलचस्पी लेते हुए दिख रही है.

पटना में मीठी ईद की तैयारी शुरू, सब्जी बाग में खरीदारी के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम 12

ईद की खुशियां मनाने की लोग पूरी तैयारी में लगे हैं. घर के सभी सदस्यों के लिये नये कपड़े खरीदे जा रहे हैं. कपड़े के अलावा कोई नया चादर खरीद रहा है, तो कोई पर्दा. कुछ कुर्ता-पायजामा सिलवाकर पहनने की तैयारी में हैं तो कोई रेडीमेड. ईद के दिन खास पकवान सेवइयां बनाने के लिए भी हर जरूरी सामान की खरीद हो रही है. दूध और खोये ईद के ही दिन या एक दिन पहले खरीदी जायेगी. सब्जियां, नमकीन और फल भी. इसके लिए पुरुष सदस्य अभी से दूध वाले, मिठाई वाले को सूचना दे चुके हैं. घर की महिलाएं अपनी जरूरत का सामान खरीदारी में लगी हैं.

पटना में मीठी ईद की तैयारी शुरू, सब्जी बाग में खरीदारी के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम 13

सेवइयों की सजी हैं कई दुकानें

बाजार में तरह-तरह की सेवइयों की कई स्थायी और अस्थायी दुकानें सजी हैं. इन दुकानों में देर रात तक भीड़ लगी है. लोकल सेवइयों से लेकर बाहर से मंगाए गये लच्छे मौजूद हैं. लोग अपने जरुरत के हिसाब से सेवइयां खरीद रहे हैं. इनकी कीमत एक सौ रुपए से लेकर तीन सौ रुपए प्रति किलोग्राम तक है. इसके अलावे ड्राई फ्रूट्स, टोपी और इत्र की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ उमड़ी रहीं.

पटना में मीठी ईद की तैयारी शुरू, सब्जी बाग में खरीदारी के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम 14

युवा अपने दोस्तों के साथ कर रहे खरीदारी

युवा अपने दोस्तों के साथ कुर्ते के कलर और वेराइटी को बारी-बारी से देख कर अपने पसंद के कुर्ते खरीद रहे हैं. वहीं अभिभावक भी अपने बच्चों के लिए रंग-बिरंगे चिकन और एंब्रॉयडरी वाले डिजाइनर कुर्ते की ट्रायल में लगे हुए हैं. ईद को अब दो दिन बचे हैं और सभी की ख्वाहिश है कि वे ईद के नये कपड़े में खास दिखें. यहां से करीब 30 कदम आगे बढ़ने पर टोपी और इत्र की दुकानों में अच्छी खासी लोगों की भीड़ टोपी और इत्र के विभिन्न किस्म को चेक कर खरीदने में जुटी है. अपने दोस्तों के साथ खरीदारी करने आये जैद हल्की और देर तक खुशबू रहने वाली इत्र को ही खरीदने की बात कह रहे हैं.

पटना में मीठी ईद की तैयारी शुरू, सब्जी बाग में खरीदारी के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम 15

बेकरी प्रोडक्ट्स की खुशबू से खींचे चले आ रहे ग्राहक

अशोक राजपथ से करीब 30-40 मीटर आगे बढ़ने पर बेकरी प्रोडक्ट की खुशबू लोगों को खुद ब खुद बेकरी की दुकानों तक खीचें ले आ रही है. आलम यह है कि दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ इतनी है कि लंबे इंतजार के बाद उन्हें रमजान स्पेशल बाकरखानी, केक, रोल और कूकीज की दर्जनों वेराइटी हाथों तक पहुंच पा रही है.

पटना में मीठी ईद की तैयारी शुरू, सब्जी बाग में खरीदारी के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम 16

थकान मिटा रहा मशहूर शीर चाय

खरीदारी और दिन भर रोजे की थकान को दूर करने के लिए लोग यहां की मशहूर शीर चाय का आनंद लेने के लिए जुट रहे हैं. शीर चाय के साथ ही लोग सुबह सहरी के लिए सेवई, लच्छे और हाथों से तैयार मोटे सेवई की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि जैसे-जैसे ईद के दिन नजदीक आयेंगे बाजार में लोगों की भीड़ खरीदारी के लिए परवान चढ़ते जायेगी.

पटना में मीठी ईद की तैयारी शुरू, सब्जी बाग में खरीदारी के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम 17

महिलाओं ने खरीदी रंगीन चूड़ियां

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि ईद की तैयारी को लेकर महिलाओं व युवतियों की तैयारी करीब 10 दिन पहले से ही चल रही है. महिलाओं और युवतियों ने अपने लिए सलवार सूट और शरारा की डिजाइन पसंद करते हुए दिख रही हैं. इसके साथ ही कपड़े की कलर से रंग बिरंगी चूड़ियों को मैच कराने का भी क्रेज युवतियों में दिख रहा है. इलाके के कॉस्मेटिक दुकानों में महिलाओं का मजमा लगा है. कॉस्मेटिक दुकानदार दानिश कहते हैं कि उनके यहां 50 से अधिक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट हैं और चूड़ियों का भी बड़ा रेंज है. इनका कहना है कि इस बार मेटल और एडी जड़ित रंग-बिरंगी चूड़ियां महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है.

पटना में मीठी ईद की तैयारी शुरू, सब्जी बाग में खरीदारी के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम 18

Next Article

Exit mobile version