बिहार में साइबर फ्रॉड का केस दर्ज कराना अब हुआ आसान, इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

Cyber ​​Fraud: साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर आनेवाली सभी तरह की साइबर धोखाधड़ी या फ्रॉर्ड की शिकायतों का अब श्रेणी के आधार पर वर्गीकरण किया जाएगा.

By Ashish Jha | January 31, 2025 9:03 AM
an image

Cyber Fraud: पटना. बिहार में साइबर फ्रॉड के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. विदेशों से कॉल कर के साइबर क्रिमिनल लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. बिहार में अब इन मामलों में दर्ज कराना आसान हो गया है. साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर आनेवाली सभी तरह की साइबर धोखाधड़ी या फ्रॉर्ड की शिकायतों का अब श्रेणी के आधार पर वर्गीकरण किया जाएगा. इसके लिए 10 तरह की श्रेणियां बनाई गई हैं. इन्हीं श्रेणियों के आधार पर प्राप्त सभी शिकायतों का पहले वर्गीकरण करने के बाद ही इन्हें दर्ज किया जाएगा. यह व्यवस्था पहली बार शुरू की जा रही है.

इन प्रमुख श्रेणियों में दर्ज होंगे मामले

इस नयी व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करनेवाले साइबर क्राइम रिकॉर्ड पोर्टल ने एक विशेष एसओपी (मानक संचालन नियमावली) जारी की है. प्राप्त सभी शिकायतों को जिन नौ प्रमुख श्रेणियों में छांटते हुए दर्ज किया जाएगा. इसमें आधार आधारित पेमेंट सिस्टम, यूपीआई आधारित फ्रॉर्ड, डीमैट या जमा करने से संबंधित धोखाधड़ी, फ्रॉर्ड कॉल या विशिंग, ई-वैलेट संबंधित धोखाधड़ी, व्यवसायी या ऑफर से जुड़े ई-मेल के जरिए, इंटरनेट बैंकिंग संबंधित फ्रॉर्ड, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से किए जानेवाले फ्रॉर्ड आदि शामिल है.

डिजिटल अरेस्ट के लिए बनी अलग कैटोगरी

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिजिटल अरेस्ट, लॉटरी जीतने, मेंबर बनाकर कमाई करने जैसे अन्य तरह के हथकंडे अपना कर की जानेवाली फ्रॉर्ड के मामलों को दर्ज करने के लिए भी अलग श्रेणी बनाई गई है. अब साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर केस दर्ज कराना आसान होगा. दर्ज की जाती है. अब बड़ी संख्या में अलग-अलग प्रकृति के साइबर अपराध के मामले आने लगे हैं. इन्हें श्रेणीवद्ध दर्ज करने से इनके अनुसंधान में सहूलियत होगी. श्रेणीवार अनुसंधान होने से अपराधियों की गिरफ्तारी में सहूलियत होगी.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version