इ-रिक्शा चालक की धारदार हथियार से हत्या
patna news: पटना सिटी. बेखौफ बदमाशों ने इ-रिक्शा चालक 30 मो शहजादा की हत्या धारदार हथियार से कर दी है. दीदारगंज थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह फतेहपुर स्थित सुरक्षा बांध के समीप में पानी भरे खेत से उसका शव बरामद किया है.
By VIPIN PRAKASH YADAV |
August 18, 2025 8:26 PM
...
पटना सिटी. बेखौफ बदमाशों ने इ-रिक्शा चालक 30 मो शहजादा की हत्या धारदार हथियार से कर दी है. दीदारगंज थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह फतेहपुर स्थित सुरक्षा बांध के समीप में पानी भरे खेत से उसका शव बरामद किया है. नागरिकों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि पानी लगे हुए खेत में अज्ञात युवक का शव पड़ा है. पुलिस ने बताया कि युवक की बांयी आंख क्षतिग्रस्त थी. जबकि दाढ़ी और चेहरे पर धारदार हथियार से गहरे जख्म के निशान हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फतुहा डीएसपी अवधेश कुमार और थानाध्यक्ष रणवीर कुमार पहुंचे. एफएसएल की टीम भी पहुंची और साक्ष्य एकत्र किया. घटना स्थल से पुलिस ने धारदार चापर, छेनी, पाइप, सलाई रिंच बरामद किया है. घटना स्थल के पास ही इ-रिक्शा लगा था. जबकि चप्पल भी छूटी थी. थानाध्यक्ष का कहना है कि छानबीन की जा रही है. हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है. परिजनों के बयान के बाद ही मामला स्पष्ट होगा.
हत्या से नाराज लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम हंगामा
चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज स्थित स्वर्गीय मो शमीम के 30 वर्षीय पुत्र मो शहजादा के पोस्टमार्टम करा शव घर लाने के बाद परिजनों और मुहल्ले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने चौक थाना क्षेत्र के हाजीगंज के पास अशोक राजपथ को आगजनी करते हुए शव को सड़क पर रख जाम कर दिया. सड़क जाम किये लोग परिवार को मुआवजा देने और हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग कर रहे थे. परिजनों का कहना है कि वो किराये पर इ-रिक्शा चला कर जीवन यापन करता था. उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. फिर उसकी हत्या कैसे हो गयी. समझ नहीं आ रहा है.
इ-रिक्शा के आधार पर हुई शिनाख्त
मृतक के भाई मो दीपू ने बताया कि रविवार की शाम लगभग पांच बजे वो इ-रिक्शा कंगन घाट स्थित गैराज से निकाल रिजर्व सवारी लेकर गया है. रविवार की रात 11 बजे तक उससे मोबाइल फोन पर बातचीत हुई. इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. परिवार के लोग अपने स्तर खोजबीन में जुटे थे. परिजनों ने बताया कि इसी बीच घटना स्थल पर मिले इ-रिक्शा के नंबर के आधार पर कंगन घाट निवासी इ-रिक्शा मालिक को दीदारगंज थाना पुलिस ने फोन कर सूचना दी. इसके बाद इ-रिक्शा मालिक ने परिजनों को सूचना दी.
किराये के मकान में रहता था चालक
मृतक के भाई दीपू ने बताया कि हाजीगंज में उनका पुश्तैनी मकान है. जिसमें तीन भाई मो बंटी और मो फैजी और मां मुन्नी खातून परिवार के साथ रहते हैं. जबकि भाई मो शहजादा पत्नी मुसरत परवीन और दो बेटी के साथ हाजीगंज के समीप में स्थित बटाऊ कुआं मुहल्ला में किराये के मकान में रहता था. वो ई रिक्शा चला कर जीवन यापन परिवार का करता था. मो शहजादा चार भाई और दो बहन हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है