दशहरा महोत्सव का समापन
श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित दशहरा महोत्सव का समापन हो गया.
By DURGESH KUMAR |
September 29, 2025 1:29 AM
संवाददाता,पटना
...
श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित दशहरा महोत्सव का समापन हो गया. तीन दिवसीय दुर्गा स्वरोत्सव के अंतिम दिन भजन गायिका विदूषी सूर्या गायत्री व तनुश्री शंकर की नृत्य का शाश्वत संगम साकार दिखा. समापन संध्या पर प्रसिद्ध भजन गायिका विदूषी सूर्या गायत्री ने गणेशाय धीमहि, ऐगिरी नंदिनी, गरुड़ गमन तव, जय दुर्गे, मेरे घर राम आए हैं भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी.भजन पर श्रोता झूमते रहे. उनकी दिव्य गायन प्रस्तुति के उपरांत विदूषी तनुश्री शंकर द्वारा अभिनव नृत्य प्रस्तुति हुई.दुर्गा स्वरोत्सव 2025 का आयोजन स्पिक मैके द्वारा कला, संस्कृति व युवा विभाग बिहार सरकार, श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति, आयुक्त कार्यालय के सहयोग से किया गयाउत्सव में भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य की आध्यात्मिकता और कलात्मक वैभव का अनुपम संगम प्रस्तुत किया. देश के ख्याति प्राप्त कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और भारतीय सांस्कृतिक धरोहर के प्रति अपनी गहरी निष्ठा प्रदर्शित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है