Durga Puja Bihar: 2 अक्टूबर के दिन पटना के गांधी मैदान में ऐसी होगी व्यवस्था, जानिए किस गेट से मिलेगी एंट्री

Durga Puja Bihar: पटना के गांधी मैदान में रावण दहन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. ऐसे में गांधी मैदान और इसके आस-पास सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. इस बार 80 फुट लंबे रावण का पुतला जलाया जायेगा.

By Preeti Dayal | September 30, 2025 11:51 AM

Durga Puja Bihar: पटना के गांधी मैदान में विजयादशमी के मौके पर होने वाले रावण दहन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. दो अक्टूबर को विजयादशमी के दिन गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह और आइजी जितेंद्र राणा ने अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि यह फिक्स्ड वेन्यू-फिक्स्ड टाइम कार्यक्रम है.

पुलिस बाइक स्क्वायड रहेगी एक्टिव

गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम के लिए भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, विधि व्यवस्था, मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित होना चाहिए. पुलिस बाइक स्क्वायड को लगातार घूम-धूम कर सभी गतिविधियों पर नजर रखना है. आयुक्त ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल समय से अपने प्रतिनियुक्ति जगह पर पहुंच कर कार्यक्रम स्थल से भीड़ के पूरी तरह वापस जाने तक अपने-अपने जगह पर मुस्तैद रहेंगे.

चार सेक्टर में बंटा गांधी मैदान

प्रमंडलीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि विधि-व्यवस्था बने रहने को लेकर पूरे गांधी मैदान को चार सेक्टर में बांटा किया गया है. सेक्टर में एडीएम और डीएसपी को वरीय प्रभार में रखा गया है. गांधी मैदान और इसके आस-पास के विधि-व्यवस्था के लिए 49 अलग-अलग जगहों पर 103 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला नियंत्रण कक्ष में सात और गांधी मैदान में आठ मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये गये हैं. तीन क्विक रिस्पॉन्स टीम भी तैनात रहेगा.

128 सीसीटीवी कैमरे और 10 वॉच टावरों से निगरानी

इसके साथ ही 128 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. 10 वॉच टावरों पर सिविल डिफेंस के दो कर्मी भी तैनात रहेंगे. आयुक्त ने यह भी कहा कि 34 प्रकाश मीनारों से 136 एलइडी मेटल लाइट, 229 पोल लाइट और 15 हाइमास्ट लाइट के द्वारा गांधी मैदान और उसके चारों ओर लाइट की व्यवस्था रहेगी.

इतने गेट से मिलेगी एंट्री

गांधी मैदान में लोगों की एंट्री गेट नंबर 4,5,6,7,8,10 और 12 से होगी. निकलने के समय सभी गेट खुले रहेंगे. गेट नंबर 13 से मीडिया का प्रवेश होगा. गांधी मैदान की तरफ गड़ियों की नो एंट्री रहेगी. नौ एंबुलेंस मेडिकल टीम के साथ तैनात रहेंगे.

इस बार का रावण दहन है खास

दरअसल, इस बार की विजयादशमी बेहद खास होगी. गांधी मैदान में 2 अक्टूबर को शाम 5:45 बजे 80 फुट ऊंचे रावण का पुतला जलाया जायेगा, जिसे आगरा के कलाकारों ने अलग वेशभूषा में विशेष रूप से तैयार किया है. इस बार मेघनाथ 75 फुट और कुंभकर्ण की ऊंचाई 70 फुट होगी. साथ ही आतिशबाजी भी शानदार होने जा रही है.

Also Read: Bihar Teacher Transfer: बिहार में 17 हजार शिक्षकों के ट्रांसफर पर बड़ी खबर, जानिए कब तक हो सकेगी नयी पोस्टिंग