हस्ताक्षरित डमी रजिस्ट्रेशन अपलोड करने के बाद ही भरा पायेगा परीक्षा फॉर्म
शिक्षण संस्थान के प्रधान सभी छात्रों को मूल रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र व परीक्षा आवेदन फॉर्म उपलब्ध करायेंगे
संवाददाता, पटना बिहार परीक्षा समिति ने मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. परीक्षा फॉर्म पांच अक्तूबर तक भरा जायेगा. समिति ने कहा है कि जो छात्र अपना हस्ताक्षरित डमी रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र समिति के पोर्टल पर अपलोड नहीं करेंगे, उन्हें परीक्षा के लिए आवेदन भरने और प्रवेश पत्र प्राप्त करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. शिक्षण संस्थान के प्रधान सभी छात्रों को मूल रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र व परीक्षा आवेदन फॉर्म उपलब्ध करायेंगे. छात्रों और उनके अभिभावकों को अपने हस्ताक्षरित डमी रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र को शिक्षण संस्थान के प्रधान के हस्ताक्षर सहित समिति के पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है, जो छात्र प्रमाणपत्र अपलोड नहीं करेंगे, उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी और उनका प्रवेश पत्र भी जारी नहीं किया जायेगा. छात्रों को अपने रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र के अनुसार आवेदन पत्र दो प्रतियों में भरकर प्रधान को देना होगा. प्रधान एक प्रति पर हस्ताक्षर और मुहर लगाकर छात्रों को वापस देंगे और दूसरी प्रति अपने पास सुरक्षित रखेंगे. प्रधान यह भी सुनिश्चित करेंगे कि आवेदन में भरी जानकारी सही हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
