डीएलएड परीक्षा का द्वितीय डमी प्रवेश पत्र जारी, आवेदन का आज तक

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड परीक्षा वर्ष 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों का द्वितीय डमी प्रवेश पत्र जारी कर दिया है.

By DURGESH KUMAR | May 21, 2025 12:54 AM

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड परीक्षा वर्ष 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों का द्वितीय डमी प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. प्रवेश पत्र डीएलएड प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए जारी किया गया है. समिति ने कहा है कि डमी प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर 23 मई तक अपलोड रहेगा. बोर्ड ने कहा है कि यदि डमी प्रवेश पत्र में दी गयी जानकारियों में कोई त्रुटि परीक्षार्थी पाते हैं तो अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान के माध्यम से 23 मई तक उसमें आवश्यक सुधार करायेंगे. समिति ने छूटे हुए परीक्षार्थियों को भी मौका दिया है. बोर्ड ने कहा है कि छूटे हुए परीक्षार्थियों का परीक्षा शुल्क और आवेदन फॉर्म विलंब शुल्क के साथ 21 मई तक ऑनलाइन भरा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है