रूक-रूक कर बारिश से ठंड का एहसास

मोंथा चक्रवात की वजह से जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी.

By KUMAR PRABHAT | November 2, 2025 12:43 AM

पटना:

मोंथा चक्रवात की वजह से जिले में पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. अधिकतम तापमान में छह डिग्री गिरावट होने की वजह से गुरुवार को भी दिन भर लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास हुआ. शनिवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. दिन भर रुक-रुक कर हुई हल्की बारिश की वजह से लोगों को दिन और रात में ठंडक का एहसास हुआ. शनिवार को जिले में 2.4 एमएम बारिश हुई. शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम साफ होगा लेकिन आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे. दिन में हल्की धूप निकलने की भी संभावना है. रविवार से अगले एक सप्ताह तक दिन के समय अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन शाम और रात में लोगों को गुलाबी ठंड का एहसास होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है