खराब मौसम में जनता से वर्चुअली जुड़ रहे नेता
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का काउंटडाउन शुरू हो गया है. छह नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होगी.
पटना:
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का काउंटडाउन शुरू हो गया है. छह नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होगी. दलों के प्रत्याशियों, स्टार प्रचारकों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनाव जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. सभी दलों के हेलिकॉप्टर आसमान में उड़ान भर रहे हैं. खराब मौसम में भी नेता कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. शनिवार को मौसम खराब होने से जहां हेलिकॉप्टर नहीं पहुंच पाया, वहां दिग्गजों ने वर्चुअली मोबाइल से कार्यक्रम को संबोधित किया. गृह मंत्री अमित शाह ने हाजीपुर, उजियारपुर और गोपालगंज में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने औराई व सीवान में चुनावी सभाओं को मोबाइल फोन के माध्यम से संबोधित किया. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बछवाड़ा व बेगूसराय में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 300 किलोमीटर सड़क मार्ग से चलकर पांच चुनावी सभाओं में शामिल हुए. जबकि तेजस्वी प्रसाद यादव ने दो जगह खुद जाकर और तीन जगहों पर फोन से सभाओं को संबोधित किया. सीएम ने तीन रोड शो और दो सभाओं को किया संबोधित : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी का सूरसंड, बाजपट्टी व रून्नीसैदपुर में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो किया. जबकि मुख्यमंत्री ने महुआ व जन्दाहा में चुनावी सभा को भी संबोधित किया. तीन सौ किलोमीटर सड़क यात्रा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
