मोंथा का चुनाव प्रचार-प्रसार पर भी पड़ा असर, नहीं उड़े नेता जी के उड़नखटोले

मोंंथा तूफान का असर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुड़े विभिन्न पार्टियों के नेताओं की चुनाव प्रचार-प्रसार पर भी पड़ा.

By KUMAR PRABHAT | November 1, 2025 1:23 AM

पटना:

मोंंथा तूफान का असर बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुड़े विभिन्न पार्टियों के नेताओं की चुनाव प्रचार-प्रसार पर भी पड़ा. पिछले तीन दिनों से मौसम खराब होने व दिन भर बारिश होने से कई चुनावी सभा रद्द हो गयी. मौसम खराब होने की वजह से विभिन्न पार्टियों के नेताओं के हेलीकॉप्टर भी नहीं उड़ सका. पिछले तीन दिनों में करीब 22 हेलीकॉप्टर शेड्यूल के अनुसार उड़ान नहीं भर सकी. शुक्रवार को विभिन्न पार्टियों की शेड्यूलिंग के तहत केवल दो ही हेलीकॉप्टर उड़ान भर सकी जबकि 14 हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सके. शुक्रवार को पटना में तीन किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवा चलने और दृश्यता 2000 मीटर होने की वजह से नेता जी के हेलीकॉप्टर पूर्व शेड्यूल के अनुसार उड़ान नहीं भर पाये. शुक्रवार को केवल एक भाजपा और एक राजद के हेलीकॉप्टर ही चुनावी सभा के लिए उड़ान भरा. जिसमें एक हेलीकॉप्टर से भाजपा नेता मनोज तिवारी ने खगड़िया और तेज प्रताप यादव सिमरी बख्तियारपुर में सभा में शामिल होने के लिए गये. पहले बुक किये गये विभिन्न कद्दावर नेताओं के हेलीकॉप्टर हैलीपैड गिला होने की वजह से उड़ान नहीं भर सके. इसमें मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड़्डा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जद(यू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा लोजपा नेता चिराग पासवान व मुकेश सहनी के साथ ही अन्य कद्दावर नेताओं के हेलीकॉप्टर विभिन्न जनसभा के लिए उड़ान नहीं भर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है