कैंपस : नैक को लेकर पटना वीमेंस कॉलेज में किया गया ड्राय रन

पटना वीमेंस कॉलेज में अगले महीने 2 और 3 तारीख को नैक की टीम कॉलेज में आने वाली है. ऐसे में कॉलेज अपनी आखिरी तैयारियों में जुटा हुआ है.

By Prabhat Khabar | April 18, 2024 7:09 PM

संवाददाता, पटना

पटना वीमेंस कॉलेज में अगले महीने 2 और 3 तारीख को नैक की टीम कॉलेज में आने वाली है. ऐसे में कॉलेज अपनी आखिरी तैयारियों में जुटा हुआ है. आइक्यूएसी के सदस्यों और कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने नैक विजिट को लेकर विभागों में ड्राय रन यानी कि मॉक विजिट किया. इस दौरान मेंबर्स में नैक से जुड़े सवालों के साथ उनकी तैयारियों का भी जायजा लिया. इससे पहले नवंबर के महीने में भी सदस्यों मे ड्राय रन किया था. आइक्यूएसी की को-ऑर्डिनेटर डॉ अमृता चौधरी ने बताया कि कॉलेज की तरफ से तैयारियों का आखिरी चरण चल रहा है. बता दें कि नैक विजिट को लेकर कॉलेज में कई सारे बदलाव भी किया गया है. जैसे कि कैंपस में एंटर करते ही एक डिसप्ले बोर्ड लगाया गया है. इसके साथ ही कॉलेज के विजन और मिशन को भी बताया गया. पेड़ों के नाम के साथ इसकी नंबरिंग भी की गयी है. बास्केट बॉल ग्राउंड को नये तरीके से बनाया गया है. पिछले साल ही नय ऑडिटोरियम और कैंटिन की भी शुरुआत की गयी है.

22 तक बिना फाइन के साथ भर सकती हैं फॉर्म

कॉलेज में दूसरे सेमेस्टर में पढ़ने वाली छात्राओं का परीक्षा फॉर्म वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. छात्राएं बिना फाइन के साथ 22 अप्रैल तक और फाइन के साथ 23-25 अप्रैल तक फॉर्म भर सकती हैं. बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए, एमबायो, एएमएम, सीइएमएस और बीएमसी का परीक्षा फॉर्म 1500 रुपये, एमसीए के लिए 2100 रुपये और पीजी, बीएड के लिए 1600 रुपये है. वहीं पीजी डिप्लोमा के लिए 2350 रुपये परीक्षा फीस है. छात्राओं का 2 मई को जनरल असेंबली का आयोजन किया जायेगा. वहीं 13 मई से इनकी परीक्षाएं शुरू हो जायेंगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 और 22 मई को आयोजित की जायेगी.

B

Next Article

Exit mobile version