बिहार में लापता हुआ शराब ढूंढने वाला ड्रोन, भाजपा ने कसा तंज, कहा- महागठबंधन सरकार में सबकुछ संभव

शराबबंदी मुहिम में सरकार द्वारा उपयोग किये जाने वाले ड्रोन के गायब हो जाने पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि महागठबंधन सरकार में सबकुछ संभव है. यह बिहार की बदहाल कानून व्यवस्था का आइना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2023 10:25 PM

बिहार में शराब खोजने निकला मद्य निषेध उत्पाद विभाग का एक कीमती ड्रोन गायब हो गया है. करीब 60 से 70 लाख रुपये कीमत वाले के इस फिक्स्ड विंग ड्रोन के गायब होने पर अब बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने तंज कसा है. उन्होंने शराबबंदी मुहिम में सरकार द्वारा उपयोग किये जाने वाले ड्रोन के गायब हो जाने पर कहा है कि महागठबंधन सरकार में सबकुछ संभव है. यह बिहार की बदहाल कानून व्यवस्था का आइना है.

कार्रवाई के नाम पर बस दिखावा

विजय सिन्हा ने कहा कि हाल के दिनों में रेल इंजन, मोबाइल टावर और रेल की पटरी के गायब होने की घटना राज्य में हुई है. पहले भी पशुओं का चारा गायब हो गया था और सड़क में काम आने वाला अलकतरा भी गायब हो चुका है. विजय सिन्हा ने कहा कि जब सरकार में शामिल दल के लोगों द्वारा खुलेआम शराब की बिक्री करायी जा रही है, तो शराबबंदी कैसे सफल होगी ? कार्रवाई के नाम पर बस दिखावा किया जा रहा है.

राज्य में प्रशासनिक अराजकता चरम पर : विजय सिन्हा 

नेता प्रतिपक्ष ने महागठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में प्रशासनिक अराजकता चरम पर है. जनता के हित के मुद्दे पीछे छूट चुके हैं. अधिकारी अपनी मनमर्जी से काम कर रहे हैं. राज्य में हत्या, लूट और बलात्कार जैसी आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही. सरकार संवेदनहीन हो चुकी है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है. लेकिन, इसमें भी पकड़ी गयी और जमा की गयी शराब थाने से गायब हो जाती है.

Also Read: लालू यादव की बेटी ने बाबा बागेश्वर दरबार में लगाई पर्ची, रोहिणी ने धीरेंद्र शास्त्री के सामने रखी ये मांग
4 मई को गायब हुआ था ड्रोन 

बता दें कि मद्य निषेध विभाग द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला फिक्स विंग ड्रोन छपरा के तेलपा दियारा में आकाश से गायब हो गया है. 4 मई को पटना से उड़ान भरने के बाद छपरा तेलपा दियारा में ड्रोन से संपर्क टूट गया. जिसके बाद से ड्रोन लापता है. जिसको लेकर अधिकारीयों द्वारा स्थानिय लोगों से ढूंढने की गुहार लगायी जा रही है. ड्रोन की जानकरी देनेवालों को उचित ईनाम देने की घोषणा भी की गयी है.

Next Article

Exit mobile version